Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गाड़ी को गुब्बारे से सजा कर गांव-गांव से लाया जा रहा अमृत कलश



हल्दी। आजादी के अमृत महोत्सव पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत मंगलवार को विकास खण्ड बेलहरी के एडीओ पचांयत बालिराम मौर्या  के नेतृत्व में मिट्टी व चावल से भरे अमृत कलश को 31गाम पचांयतो से एकत्रित किया गया। विकास खण्ड बेलहरी के हर एक  ग्राम पंचायतों से गाड़ी पर जुलूस के साथ देशभक्ति गीत के साथ सभी ग्राम पंचायतों से  अमृत कलश लेकर ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर अमृत कलश को ब्लाक के कर्मचारियों  ने डवाकरा हाल में रखा। एडीओ पंचायत बलीराम मौर्या  ने बताया कि हर  ग्राम पंचायतों से अमृत कलश एकत्र किया जायगा और ब्लाक पर रखा जायगा। जैसे ही जिले से निर्देश आयेगा। कलशों को जिला मुख्यालय भेज दिया जाएगा।इस दौरान सचिव सजंय सिंह, दिनेश सिंह,अवनीन्द्र मौर्या, बिजेंदर भारती, रवि शंकर यादव, अरविंद कुमार और सभी सफाई कर्मी मौजूद रहें।


रिपोर्ट एस के द्विवेदी

No comments