लकड़ी काटने के कटर से टच होने से दुकानदार घायल
रेवती (बलिया) स्थानीय कस्बे के वार्ड नं. 14 निवासी 54 वर्षीय फर्निचर दुकानदार गिरीश तिवारी लकड़ी काटने के कटर मशीन के चपेट में आने से गंभीर रुप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि गुरुवार के दिन बस स्टैंड पर स्थित फर्निचर के दुकान पर मिस्त्री से काम करा रहे थे। उस वक्त मिस्त्री लकड़ी पर कटर चला रहा था। इसी बीच तिवारी के घुटने से ऊपर पैर में कटर टच हो जाने से लहुलूहान हो गए। घटना के बाद लोगो ने उन्हें सीएचसी रेवती पर भर्ती कराया। जहां डाक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुनीत केशरी
No comments