विधायक ने दो सीसी संपर्क मार्ग का किया लोकार्पण
रेवती (बलिया) विकास खंड रेवती के पकहा ग्राम पंचायत में मुख्य मार्ग से विष्णु भगवान के घर तक तथा विजेंद्र चौहान के घर से दशरथ चौहान के घर तक बारह, बारह लाख की लागत से 200- 200 मीटर सीसी संपर्क मार्ग का लोकार्पण विधायक केतकी सिंह द्वारा किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि विधानसभा बांसडीह के सभी चार ब्लाकों के गांवो को विकास से संतृप्त किया जाएगा। इस दौरान मंडल भाजपा अध्यक्ष सतेन्द्र सिंह, दिनेश गिरी, सुनील शाह, धनौती सिंह,रवि चौरसिया आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments