Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बोरी में नवजात शिशु के मिलने से सनसनी फैली, एक मां ने लोक लाज के भय से दुत्कारा तो दुसरे मां का मिला प्यार

 


मनियर, बलिया । क्षेत्र के लोहटा चट्टी के पास किसी मां ने लोक लाज के भय से अबैध रुप से जन्मे अपने जिगर के टुकड़े को प्लास्टीक की बोरी में रखकर नहर के किनारे एक बगीचे में फेंक दिया।  किसी तरह एक महिला जिसका नाम पुष्पा देवी था वहां पहुंची और बच्चे की रोने की आवाज सुनी। जहां बच्ची रो रही थी वहां एक सूअर चर रही थी जो बच्ची की रोने की आवाज सुनकर डरकर सूअर भागी। उक्त महिला तत्काल वहां पहुंची और बोरे का मुंह खोला तो देखकर वह सन रह गई। उस बोरी में नवजात शिशु जिंदा अवस्था में थी। इस घटना की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। मौके पर लोग पहुंचे। लोगों ने सूचना पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे बच्ची के रक्षक पुष्पा देवी के देखरेख में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर ले गई जहां से इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज हेतु जिला अस्पताल बलिया भेज दिया गया। जिला अस्पताल बलिया में बच्ची की इलाज चल रही है। इस संबंध में पूछे जाने पर मनियर  थाने के प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि लोहटा गांव में नवजात शिशु पाई गई थी जिसे लिखा पड़ी कर चाइल्ड केयर सेंटर को सौंप दिया गया। समाचार लिखे जाने तक बच्ची का इलाज जिला अस्पताल बलिया में चल रहा है। उक्त महिला पुष्पा देवी के साथ मनियर थाने के महिला कांस्टेबल एवं एक पुरुष कांस्टेबल मौके पर मौजूद रहे। उक्त महिला पुष्पा देवी बच्ची की देखभाल एवं रखने की इच्छुक है।अब देखना यह है कि चाइल्ड केयर सेंटर उक्त बच्ची को उस महिला को सौंप रही है या नहीं। उक्त बच्ची  का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर पर टीकाकरण भी हो गया है ।उक्त बच्ची का नाम लक्ष्मी जी रखा गया है एवं मां का नाम पुष्पा देवी पत्नी दसई राजभर निवासी लोहटा कार्ड पर दर्ज है।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments