Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

उच्चकों ने उड़ाई बाइक




बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के रानीगंज बाजार चौक के पुरब फाटक से मंगलवार को उचक्कों ने एक खड़ी बाइक को उस समय उड़ा दी जब बाइक चालक दवा खरीदने चौक स्थित मेडिकल स्टोर पर गया था। वाहन स्वामी ने बैरिया थाना में लिखित तहरीर देकर अपनी बाइक बरामदगी की गुहार लगाई है। वाहन स्वामी ददन यादव निवासी मूज के डेरा इब्राहिमाबाद थाना बैरिया। ने अपने तहरीर में उल्लेख किया है कि 3 अक्टूबर दिन मंगलवार की दोपहर हमारे बगल के लड़के के साथ हमारी पत्नी मोटरसाइकिल न0 यू0पी0 60 ए बी 2024 से रानीगंज बाजार दवा खरीदने व अन्य जरूरी सामान खरीदारी करने गयी थी। रानीगंज बाजार चौक से पुरब फाटक स्थित पान के दुकान के बगल में हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल खड़ा कर बाजार में सामान की खरीदारी कर दोनों लोग मेडिकल स्टोर से दवा लेकर वापस आए तो गाड़ी तो उक्त स्थान से मोटरसाइकिल गायब थी। काफी देर इधर-उधर अगल-बगल खोजबीन व लोगो से पूछताछ किया लेकिन बाइक का कोई सुराग नहीं मिला। सूचना पर रानीगंज बाजार पहुंचकर मेरे द्वारा भी काफी खोज तलाश की ।परंतु कहि कोई जानकारी नही मिली। इसके बाद मेरे द्वारा बैरिया पुलिस को लिखित तहरीर दी गई है। परंतु अभी तक रिपोर्ट दर्ज नही किया गया है। प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह से पूछे जाने पर बताया कि बाइक चोरी की तहरीर मिली है। जांचोपरांत आगे की कारवाई की जाएगी ।


By- Dhiraj Singh

No comments