डेढ़ दशक से हड़िया ,कुसौरी जर्जर संपर्क मार्ग की मरम्मत न होने से क्षेत्रवासी आक्रोशित
रेवती (बलिया) डेढ़ दशक से अत्यधिक जर्जर रेवती से हड़ियाकला व कुसौरी जाने वाले दोनों संपर्क मार्गो की मरम्मत कार्य न होने से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
हडियाकला ग्राम सभा के शनिचरा बाबा के स्थान पर आधा दर्जन गांवों के ग्रामीणों की सर्वदलीय सामूहिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों ने आरोप लगाया कि जिला प्रशासन व जन प्रतिनिधियों की उदासीनता से संपर्क मार्ग की मरम्मत न होने से रेवती ब्लाक मुख्यालय,थाना, अस्पताल, स्कूल तथा बाजार हाट आने जाने में आएं दिन लोग चोटिल हो रहें हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों व गर्भवती महिलाओं को अत्यधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। बैठक में पारित प्रस्ताव में 10 अक्टूबर को जिलाधिकारी बलिया को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के बावजूद यदि संपर्क मार्ग की मरम्मत कार्य समायावधि में शुरू नहीं होता है तो इसके विरोध में व्यापक स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाऐगा। बैठक में अविनाश सिंह,करन पासवान, कमलेश यादव, विजेंद्र राजभर, प्रेम सागर, दीपनारायण तिवारी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता संदीप चौहान व संचालन दिलीप पांडेय ने किया।
पुनीत केशरी
No comments