मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत निकाली गई रैली
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत शहीदों के सम्मान में नगर पंचायत अध्यक्ष व सभासदों के नेतृत्व में रैली व कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें शहीदों को नमन करते हुए भ्रमण किया। रैली कस्बा स्थित पंचायत भवन से बैंडबाजे के साथ शुरू हुई। रैली का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष अजय राजभर एवं प्रतिनिधि पवन सिंह ने संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर पंचायत कार्यालय से शुरू होकर सरस्वती भवन होते हुए बीकाभगत के पोखरे पर संपन्न हुई। इस अवसर सभासद सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे ।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments