अष्टमी को रेवती के दशहरा मेला में उमड़ा भक्तों का शैलाब
रेवती (बलिया) शारदीय नवरात्रि के अवसर पर नगर में आयोजित चार दिवसीय दशहरा मेला के दूसरे दिन अष्टमी को विभिन्न पूजा पांडालों में स्थापित मां दुर्गा के दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं का शैलाब उमड़ पड़ा। गायघाट स्थित मां पचरूखा देवी, शोभनथही गांव में शोभनथही माता तथा नगर के भटवलिया में काली माता के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने सभी पूजा पंडालो का अलग अलग भ्रमण कर साफ सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर नगर पंचायत कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए। एस एच ओ हरेन्द्र सिंह ने वरिष्ठ उपनिरिक्षक प्रभाकर शुक्ला के संग मेला क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने हुए अलग अलग पूजा पंडालो मे ड्यूटी पर तैनात पुलिस व होमगार्ड कर्मियों को एलर्ट रहते हुए अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का निर्देशन दिया।
पुनीत केशरी
No comments