जनता की गाढ़ी कमाई को केंद्र सरकार पूंजीपति मित्रों को दे रही है : जैनेन्द्र पाण्डेय
रतसर (बलिया) केन्द्र सरकार द्वारा जनता की गाढ़ी कमाई अपने पूंजीपति मित्रों को दी जा रही है और प्रदेश सरकार आगामी चुनाव को देखते हुए केन्द्र सरकार के झूठे पुलिंदे को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उक्त बातें रविवार को गड़वार ब्लाक के ग्रामसभा सिकटौटी में कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक में कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी फेफना विधानसभा जैनेन्द्र पाण्डेय " मिंटू " ने कही। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि फेफना विधानसभा में सांसद और विधायक द्वारा कोई भी विकास का कार्य नही कराया जा रहा है। विकास के सारे कार्य रुके पड़े है। जर्जर सड़कें और बदहाल सिचाई व्यवस्था किसानों को मुंह चिढ़ा रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर लड़ने का कार्य करेगें। आगामी पांच राज्यों के चुनाव में भी राहुल गांधी और प्रियंका गांधी जी द्वारा मजबूती से किए जा रहे कार्य और मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में सभी राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। इस अवसर पर विजय शंकर पाण्डेय, दीनानाथ तिवारी, प्रेमशंकर तिवारी, जयराम सिंह, दयाशंकर तिवारी, संतोष चौहान, भूपेन्द्र नाथ तिवारी,प्रमोद शंकर दूबे, धीरज उपाध्याय, प्रसिद्ध चौहान,परमात्मा, शिवानन्द सिंह, आयुष उपाध्याय, किशन उपाध्याय, अक्षय मिश्रा एवं गोलू मिश्रा मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान हीराराम एवं संचालन प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य कन्हैया पाण्डेय ने किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments