डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस ट्रेन से गिरकर तड़पकर एम्बुलेंस नही पहुँचने से मरा युवक
बलिया : सुरेमनपुर स्टेशन पर सोमवार को डाउन उत्सर्ग एक्सप्रेस से गिरकर बुरी तरह घायल युवक एंबुलेंस के लिए प्लेटफार्म पर तड़पता रहा। तीन घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची, तब तक युवक की हो चुकी थी मौत।
उल्लेखनीय है कि सोनू प्रसाद 25 वर्ष पुत्र भरत प्रसाद ग्राम खिरवा पोस्ट कौड़िया जिला सिवान बिहार उत्सर्ग एक्सप्रेस से कहीं से छपरा जा रहा था।सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर युवक दोनों ट्रैक के बीच चला गया। यात्रियों ने ट्रेन रूकवाई। तब तक मौके पर जीआरपी व आरपीएफ के सिपाही पहुंच गए। लोगों के सहयोग से उसे ट्रैक से बाहर प्लेटफार्म पर निकल गया। जीआरपी और आरपीएफ के सिपाही घायल सोनू प्रसाद को अस्पताल पहुंचाने के लिए कई बार टोल फ्री 108 नंबर पर एंबुलेंस के लिए फोन किया। किंतु तीन घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची। जब एंबुलेंस पहुंची तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी। उसे उठाकर सिपाही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गये।जहां उसकी मौत की पुष्टि चिकित्सकों ने कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जीआरपी बलिया ले गई। वहीं उसके जेब में मिले आधार कार्ड के पते के आधार पर उसके घर उसके परिजनों को जीआरपी ने सूचना भी भेजवाया है।
By- Dhiraj Singh
No comments