Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जुएं के विवाद में ताबड़तोड़ पांच गोली मारकर युवक की हत्या




लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के जिगना थाना क्षेत्र के बभनी तालाब के पास बुधवार की शाम को जुएं के फड़ पर विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे युवक को पिस्टल से सिर, सीने और पेट में ताबड़तोड़ पांच गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन और पुलिस गोली लगे युवक को ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर एसपी, एएसपी और सीओ लालगंज घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल किया।

जिगना थाना क्षेत्र के गौरा भौरुपुर अजगना व बभनी की सीमा पर तालाब के पास बुधवार की शाम जुआ हो रहा था। इस दौरान किसी बात को लेकर विक्की सिंह (32) पुत्र अजीत सिंह निवासी भिलगौर का गौरा गांव निवासी एक व्यक्ति से विवाद हो गया। कहा सुनी के बाद गौरा निवासी युवक ने पिस्टल से विक्की सिंह के सिर, कपनटी, सीने और पेट में पांच गोली मारा। गोली लगने से मौक पर अफरा-तफरी मच गई। गाेली मारने के बाद बदमाश ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। मौके पर पांच राउंड गोली चली। किसी ने परिजनाें और पुलिस को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे विक्की सिंह के परिजन और जिगना थानाध्यक्ष रविकांत मिश्रा घायल को उपचार के लिए मंडलीय अस्पताल के ट्रामा सेंटर लेकर आए। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जुए के फड़ पर गोली चलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल ओपी सिंह, सीओ लालगंज मंजरी राव मौके पर पहुंच कर छानबीन किया। छानबीन में जुआ के फड़ पर विवाद के बाद गोली मारने की बात सामने आई। पुलिस छानबीन में जुटी है।




By-Dhiraj Singh

No comments