Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पोखरे में मिला अधेड़ का शव, परिजनों में मचा कोहराम




रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में मन्दिर के समीप एक पोखरे में गुरुवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव उतराया देख लोगों में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से शव को पोखरे से बाहर निकाला गया। जिसकी ग्रामीणों ने शिनाख्त गांव निवासी राम होसिला गुप्ता (60 वर्ष ) के रूप में की। वहीं घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं घटना के सभी तथ्यों के आधार पर छानबीन में जुटी रही। गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव निवासी राम होसिला गुप्ता रोज की भांति गांव स्थित मन्दिर पर सोने के लिए गए थे। लेकिन सुबह जब घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों को चिंता सताने लगी। परिजनों ने गांव के साथ ही अगल बगल खोजने में जुटे रहे। थोड़ी देर बाद गांव के कुछ लोग पोखरे की ओर गए तो अधेड़ का शव पानी में उतराया दिखा। इससे ग्रामीणों में कोहराम मच गया। तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अखिलेश नारायन सिंह ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पानी से बाहर निकलवाया। इसके बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राम होसिला गुप्ता गांव स्थित मंदिर परिसर में रात्रि को सोते थे। संभवतः खेत में शौच के बाद वह पोखरे में साफ- सफाई के लिए गए होंगे और पैर फिसलने के कारण पोखरे में गिरने से उनकी मौत हो गई। घटना स्थल पर मृतक अर्धनग्न अवस्था में मिला था साथ ही उसका चप्पल पानी में उतराया मिला।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments