पात्र गृहस्थ कार्ड में छ से अधिक सदस्य सूचीबद्ध होने के बावजूद नाम शो नहीं होने से नहीं बन रहा है आयुष्मान कार्ड
रेवती ( बलिया) सरकार द्वारा पात्र गृहस्थ कार्ड में छः या छः से अधिक लोगों का नाम सूचीबद्ध होने पर आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य जोर शोर से चल रहा है। किन्तु कुछ सदस्यों के एक वर्ष पूर्व बढ़ाए गए नाम शो नहीं होने से आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है।
नगर पंचायत रेवती के वार्ड नं 13 निवासी उर्मिला देवी ने बताया कि पात्र गृहस्थी कार्ड 119340075991 के कुल दस सदस्यों के नाम सूचीबद्ध है। राशन का उठान 10 लोगों का हो रहा है। इसमें तीन नाम एक वर्ष पूर्व बढ़ाए गए थे। सात लोगों का आयुष्मान कार्ड बन गया है। किन्तु बाद में बढ़ाएं गए तीन नाम शो नही होने से आयुष्मान कार्ड नहीं बन रहा है। इस तरह के दर्जनों परिवार है जिनका छः से अधिक लोगों का नाम सूचीबद्ध होने के बाद भी कुछ नाम शो नहीं होने से आयुष्मान कार्ड से वंचित रह जा रहे हैं। नगर पंचायत के सभासद व भाजपा नेता भोला ओझा ने जिला प्रशासन सहित संबंधित विभाग का ध्यान इस तरफ आकर्षित करते हुए इसके निस्तारण की मांग की हैं।
पुनीत केशरी
No comments