सिकरिया खुर्द गांव में पति की हत्या करने वाली विवाहिता प्रेमी संग गिरफ्तार
गड़वार (बलिया) स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकरिया खुर्द गांव में प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला रेतकर हत्या करने की आरोपी विवाहिता और उसके प्रेमी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व हंसिया भी बरामद कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र के सिकरिया खुर्द गांव निवासी बब्लू पासवान (35) देवरिया जिले में ड्राईवर का काम करता था। उसकी पत्नी पुष्पा देवी का गांव के ही युवक सोनू पासवान से लंबे समय से प्रेम संबन्ध चला आ रहा था। बब्लू शराब का आदी था,लिहाजा उसकी पत्नी से उसकी खटपट होती रहती थी। उन्होंने बताया कि घरेलू कलह से तंग आकर उसकी पत्नी पुष्पा ने अपने प्रेमी सोनू पासवान के साथ मिलकर बब्लू को रास्ते से हटाने का फैसला किया और 28 अक्टूबर की रात जब बब्लू शराब के नशे में धुत्त था तब पुष्पा ने अपने प्रेमी सोनू को फोन कर घर बुलाया और गांव के ही एक कुएं के पास ले जाकर धारदार हंसिए से गला काटकर हत्या कर दी। प्रेमी युगल ने शव को गांव के ही एक कुएं में फेंक दिया। हत्यारों ने कुएं के पास गिरे खून को फावड़े से मिट्टी कुरेदकर हटा दिया। रविवार सुबह बब्लू का शव पुलिस ने बरामद कर लिया था। जांच में तथ्यो के आधार पर मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अभियुक्तगणों को चोगड़ा चट्टी से नगरा मार्ग स्थित ललिता देवी इण्टर कालेज चोगड़ा से 50 मीटर आगे बन्दशुद मकान के समीप से उसकी पत्नी व प्रेमी सोनू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त फावड़ा व हंसिया भी बरामद कर लिया है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments