Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

द्वाबा में शराब तस्करों के बीच बर्चस्व की जंग, खूनी संघर्ष की आशंका

 



बलिया : अवैध शराब की तस्करी के धंधे में धंधेबाजों की नित्य बढ़ती संख्या के चलते क्षेत्र में बर्चस्व की लड़ाई को लेकर कभी भी गैंगवार हो सकता है। यह आशंका यूपी बिहार के सीमा क्षेत्र के गांवों में रहने वाले दर्जनों गांवो के लोगों ने व्यक्त की है। लोगों का कहना है की हल्दी, बैरिया, दोकटी व रेवती थाना क्षेत्र के दर्जनों स्थानों पर रात के अंधेरे में शराब की तस्करी होती हैं। भारी पैमाने पर अंग्रेजी शराब बिहार भेजा जाता है जिसमे हल्दी के बिहार घाट, रामगढ़ से गंगा नदी के रास्ते अंग्रेजी शराब बिहार भेजने का शिलशिला जारी है वही बैरिया थाना क्षेत्र के दुबेछपरा, नौरंगा घाट, सिताबदियारा के सामने गंगातट व बकुल्हा व मांझी सरयू नदी के रास्ते शराब बिहार भेजे जाने की शिकायत लोग कर रहे है। वही दोकटी थाना क्षेत्र के शिवपुर घाट, रामपुर कोडरहा ढाले के रास्ते शराब की तस्करी हो रही हैं तो वही रेवती थाना क्षेत्र के डुमाईगढ़ घाट के रास्ते भी बड़े पैमाने पर बिहार शराब भेजे जाने की बात बताई जा रही है। तटवर्ती लोगों का कहना है कि शराब तस्करों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं शराब की तस्करी में संलग्न दर्जनों लोग ऐसे है जिनके पास पहले साइकिल नही थी अब वह लोग लग्जरी गाड़ी से चल रहे है । शराब की तस्करी कम समय मे अधिक फायदा देने वाला व्यवसाय बन गया है। इसलिए शराब की तस्करी करने वाले लोगों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही हैं। बढ़ती संख्या कभी भी शांति भंग का कारण बन सकती है क्योंकि शराब तस्कर अपने अपने बर्चस्व के लिए खुलेआम सड़क पर उतर जा रहे हैं। पुलिस की स्थिति धृतराष्ट्र की बनी हुई हैं जिन्हें कुछ दिखाई नही दे रहा हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी का ध्यान अपेक्षित करते हुए अवैध शराब के कारोबार को रोकने के लिए उचित कार्यवाई की मांग की है।



By- Dhiraj Singh

No comments