Good News : निशुल्क प्याऊ का भव्य समापन, 117 दिनों तक निःशुल्क गुड़, पानी, चाय व शर्बत से राहगीरों की सेवा किये थे युवक
बलिया : सोनबरसा चौरस्ता पर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 के किनारे लगातार 117 दिनों तक निशुल्क प्याऊ से राहगीरों को गुड़ के साथ पानी पिलाने और दो महीने तक बाबा धाम जाने वाले कांवरियों को चाय सर्बत और निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के कार्यक्रम का समापन शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुआ। इस अवसर पर आयोजक जितेंद्र यादव क्रिकेटर, नितिन सिंह हैप्पी,विष्णु कांत ओझा, भीम यादव,निखिल उपाध्याय सहित दर्जनों युवाओं का इस पुनीत कार्य के लिए ग्रामीणों द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर आयोजकों ने संकल्प लिया कि अगले साल और बड़े पैमाने पर यह सेवा शुरू की जाएगी। इस अवसर पर लोकगीत गायक अंजनी उपाध्याय, संजय शिवम, महेश लाल यादव, मुस्कान राजबागी, माही राज आदि द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम के अंत में जितेंद्र यादव क्रिकेटर ने लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि लोगों के सहयोग से ही यह पुनीत कार्य सफल हुआ है। आगे भी ऐसा ही किया जाएगा।
By- Dhiraj Singh
No comments