लक्ष्मी पूजा पर कबड्डी प्रतियोगिता में जिगिड़सर ने धर्मपुरा को 20 अंकों से किया पराजित,खिलाड़ी हुए पुरस्कृत
रतसर (बलिया) लक्ष्मी पूजा के अवसर पर बालक सेवा समिति नूरपुर की ओर से आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच का उद्घाटन ग्राम प्रधान विक्रमा वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि धार्मिक कार्यों के साथ कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन समिति की रचनात्मक सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यूं तो हर खेल अच्छा है। लेकिन कबड्डी मानसिक और शारीरिक रूप से खिलाडियों के विकास में सहायक होता है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री खेलो भारत अभियान के तहत पूरे देश के अन्दर गांव-गांव में खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवा रहे हैं,ताकि हर गांव से बेहतर खिलाड़ी चयनित होकर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा सकें। फाइनल मैच धर्मपुरा और जिगिड़सर के बीच खेला गया। जिगिड़सर ने धर्मपुरा को 20 अंकों से पराजित कर दिया। जिगिड़सर टीम को 42 अंक प्राप्त हुए। वहीं धर्मपुरा गांव के खिलाड़ी 20 अंक ही प्राप्त कर पाए। इसके पूर्व सेमी फाइनल मैच में जिगिड़सर ने पियरिया को पराजित कर दिया वहीं दूसरे सेमी फ़ाइनल में धर्मपुरा ने मिश्रौली की टीम को परास्त कर फाइनल में जगह बनाई। कमेटी द्वारा फाइनल में विजेता टीम को शील्ड एवं साइकिल तथा उप विजेता टीम को शील्ड एवं एलइडी टीवी प्रदान किया। रेफरी की भूमिका पंकज कुमार एवं उद्घोषक के रूप में अमित कुमार रहे। मौके पर रमाकान्त,रामबहादुर,रविशंकर, गोलू,मोहन, पंचानंद,चन्दन, अतहर,अनुज, रोहित,विशाल एवं श्रीकान्त राजभर मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments