ममेरे भाई के साथ घर से गायब हुई युवती, तीन दिन पहले ही हुई थी सगाई, उसके खाते में पिता के पेंशन के थे 22 लाख रुपये
ममेरे भाई के साथ घर से गायब हुई युवती, तीन दिन पहले ही हुई थी सगाई, उसके खाते में पिता के पेंशन के थे 22 लाख रुपये ।सगाई के तीन दिन बाद ही एक युवती अपने ममेरे भाई के साथ घर से गायब हो गई। वह घर से रुपये और गहने भी ले गई। यही नहीं उसके खाते में उसके पिता की पेंशन के 22 लाख रुपये भी हैं।खाते का एटीएम भी युवती अपने साथ ले गई है। युवती की भाभी ने इस मामले में उसके मामा के लड़के पर अपहरण तथा परिवार के अन्य लोगों पर साजिश रचने का केस दर्ज कराया है। परिवार और पुुुलिस युवती और लड़के की तलाश में जुटी है।
रामगढ़ताल थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया की उसकी ननद की शादी थाना-झंगहा क्षेत्र में तय कर दी थी, 26 अक्तूबर को सगाई हो गयी थी और शादी जुलाई 2024 को होनी थी। लेकिन 29 अक्तूबर सुबह सात बजे ननद अपने मामा के लड़के रोहित कुमार पुत्र ब्रह्मा पासवान निवासी रानीपार थाना गीडा के साथ घर का गहना व 10 हजार रुपये तथा अपना एटीएम लेकर चली गयी है। रोहित कुमार मामा का लड़का था इसलिए उस पर कोई शक नहीं करता था। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
By- Dhiraj Singh
No comments