*25 नवंबर को बापू भवन के आडिटोरियम हाल में आयोजित होगा राष्ट्रीय युवा उत्सव कार्यक्रम
बलिया। जनपद व मण्डल स्तर पर युवा उत्सव के आयोजन हेतु दिशा-निर्देश जारी किया गया है। 25 नवंबर को बापू भवन के आडिटोरियम हाल हाल में प्रातः 10 बजे से किया जाना निश्चित किया गया है। युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु निर्धारित विधाओं-लोकनृत्य (समूह). लोकनृत्य (व्यक्तिगत/एकल), लोकगीत (समूह), लोकगीत (व्यक्तिगत/एकल). कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, शब्दपांडित्य, फोटोग्राफी में प्रतियोगिताओं
का आयोजन किया जायेगा।इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों की भांति उत्तर प्रदेश राज्य द्वारा भी इस स्टेट स्पेसिफिक थीम पर आधारित प्रतियोगिता यथा-नुक्कड नाटक आदि प्रतियोगिता आयोजित कराया जाना हैं।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया है कि अपने-अपने विकास खण्डों से विधाओं के कलाकारों जिनकी आयु 12 जनवरी 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य हो को निर्धारित तिथि व स्थान पर समय से प्रतिभाग करानासुनिश्चित करे, तथा स्वयं भी उपस्थित रहकर, प्रभारी अधिकारी को सहयोग प्रदान करें। साथ ही कार्यक्रम संम्पादित कर बिल बाउचर्स नियमानुसार एक सप्ताह के अन्दर भुगतान हेतु कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
By- Dhiraj Singh
No comments