राजकीय कृषि बीज भंडार द्वारा 250 किसानों को निःशुल्क सरसों व मसूर के बीज वितरित
रेवती (बलिया) राजकीय कृषि बीज भण्डार कृषि विभाग रेवती के द्वारा क्षेत्र पंचायत कार्यालय रेवती के ड्वाकरा हाल में मंगलवार को 250 किसानों के बीच सरसों तथा मसूर के बीजों का नि:शुल्क वितरण रेवती भाजपा महामंत्री धनंजय सिंह की उपस्थिति में किया गया।एडियो एग्रीकल्चर अनीश कुमार ने बताया कि पहले से रजिस्टर्ड 250 किसानों को उनकी आवश्यकता के अनुसार 2 किलो सरसों तथा 8 किलो मसूर के बीज वितरित किए गये।वितरण कार्यक्रम में ब्लाक क्षेत्र रेवती के लगभग सभी ग्राम पंचायत के किसान शामिल हुए जिनमें जय शंकर प्रसाद-जगदीशपुर, कुश सिंह-खानपुर, परमेश्वर वर्मा - छपरा सारिव,वीर बहादुर तिवारी-मूनछपरा,बब्बन यादव-गोपालनगर आदि रहे।कार्यक्रम में सुशील श्रीवास्तव,वीर बहादुर सिंह प्रधान,जयप्रकाश सिंह आदि सहित टीएसी द्वय इरशाद अहमद अंसारी,सरजीत कुमार,पीपीएस रामप्रताप मौर्य आदि शामिल रहे।
पुनीत केशरी
No comments