शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव में गंगा आरती का आयोजन 25 नवम्बर को
दुबहर, बलिया । गंगा के किनारे बसे शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में 25 नवम्बर दिन शनिवार की शाम को पवित्र कार्तिक मास में गंगा सेवा समिति नगवा द्वारा पतित पावनी मां गंगा की महाआरती एवं संस्कृति कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया है । शहीद मंगल पांडेय इंटर कॉलेज के पास मैदान में आयोजित उक्त कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए गंगा सेवा समिति के संयोजक डॉ बृकेश पाठक एवम स्वागताध्यक्ष अरुणेश पाठक ने बताया कि इस अवसर पर गीत संगीत के जाने-माने कलाकार सम्मिलित होंगे ।
जिसमें डिंपल भूमि औरंगाबाद झारखंड, आराधना सिंह वाराणसी उत्तर प्रदेश, सोनी सिन्हा मऊ उत्तर प्रदेश, विष्णु ओझा बक्सर बिहार, देव कुमार सिंह व प्रभाकर पांडे आरा बिहार, बंटी वर्मा गाज़ीपुर उत्तर प्रदेश, सुशांत अस्थाना दिल्ली सम्मिलित होंगे । उक्त कार्यक्रम में सभी कलाकार 2 बजे दिन से लेकर देर रात तक अपनी कला के विभिन्न विधाओं की प्रस्तुति करेंगे ।
रिपोर्ट : - नितेश पाठक
No comments