डां आरबीएन पांडेय के पिता की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 355 मरीजों की हुई चिकित्सा व जांच
रेवती (बलिया) शान्ति हांस्पिटल एण्ड सर्जिकल सेंटर मझौली बलिया के तत्वावधान में डा. आरबीएन पांडेय के पिता स्व. हरिशंकर पांडेय की चौथी पुण्यतिथि पर नगर के वार्ड नं तेरह में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में शांति हांस्पिटल के चिकित्सक डा. आर पांडेय, डा. श्वेता राय, डा. प्रभंजन, डा. विरेश वर्मा, डा. एस पी तिवारी आदि द्वारा 355 मरिजों की जांच व चिकित्सा के साथ दवा वितरित की गई।
कार्यक्रम से पूर्व डा. आरबीएन पांडेय ने स्व. पांडेय के फोटो चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कहा कि स्व. पिता जी की गरीब व कमजोर लोगों की सेवा भाव तथा प्रेरणा के चलते बीते वर्षों की भांति इस बार भी उनकी चौथी पुण्यतिथि पर लोगों की सेवा करतें हुए काफ़ी सकुन का अनुभव हो रहा है। इस दौरान नगर पंचायत के सभासद भोला ओझा,अजय वर्मा, व्यापार मंडल के पप्पू केशरी,अवध बिहारी पांडेय आदि मौजूद रहे।
पुनीत केशरी
No comments