पशु आरोग्य शिविर में 367 छोटे बड़े पशुओं की हुई चिकित्सा
रेवती (बलिया) विकास खण्ड रेवती के मुड़ाडीह गांव में आयोजित पशु आरोग्य शिविर में 182 बड़े,185 छोटे पशुओं की जांच व चिकित्सा की गई। इसके अलावा 600 भेड़ों को सामुहिक दवा तथा दो की शल्य चिकित्सा की गई।
शिविर का उद्घाटन व गोपूजन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान वीर बहादुर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि डा. सुधाकर चौबे द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने उपस्थित पशुपालकों को संबोधित करते हुए शिविर में प्राप्त जानकारी से पशुधन की उत्पादकता बढ़ाने का आह्वान किया।
पशु चिकित्साधिकारी बांसडीह डा. देवेंद्र कुमार गौतम ने बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण पर जोर दिया।
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, रेवती डा. ओम प्रकाश प्रजापति ने पशुपालकों को पशुओं की बीमारियों की जानकारी देते हुए पशुपोषण में हरा चारे, सुखा चारे, दाने व खनिज लवण के महत्व विस्तार से जानकारी दी।
अंत में शिविर के संचालक उपमुख्यपशु चिकित्साधिकारी डा. ओमप्रकाश प्रजापति ने सभी पशु पालकों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।
पुनीत केशरी
No comments