मंदिर के जीणोद्धार के लिए दिए 51 हजार रूपए
रेवती (बलिया) नगर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में चल रहे जीर्णोद्धार कार्य में दयाल फाउंडेशन लखनऊ के चेयरमैन राजेश सिंह दयाल ने इक्यावन हजार(51000) रुपए चंदा सहायतार्थ प्रदान किए । मंदिर में मत्था टेकने के पश्चात एक स्थान पर आयोजित सभा में श्री दयाल ने अपने जीवन का उद्देश्य बताते हुए कहा कि लोग स्वस्थ तथा खुशहाल रहें यह मेरे जीवन का उद्देश्य है। कहा कि बलिया के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत दयनीय है। बलिया में 213 चिकित्सकों का पोस्ट है जबकि मात्र 93 डाक्टर ही हैं। अब तक पचहत्तर हजार लोगों का उपचार मेरे संस्थान द्वारा कराया गया है साथ ही चार सौ लोगों के आंखों का ऑपरेशन कराया गया है। राजनीति का उद्देश्य समाज सेवा है जबकि लोग इसे भूल गए हैं।इसके पूर्व भाजपा नेता अभिज्ञान तिवारी तथा नारायण जी सिंह सहित मंदिर के सदस्यों ने श्री दयाल का स्वागत अंगवस्त्र द्वारा किया। अपने सम्बोधन में भाजपा नेता अभिज्ञान तिवारी तथा नारायण जी सिंह ने रेवती के स्वतंत्रता सम्बंधित योगदान एवं अन्य विशेष परम्पराओं की चर्चा किया।
अध्यक्षता जितेन्द्र नाथ पाण्डेय तथा संचालन सभासद पशुपति ओझा भोला ने किया।
पुनीत केशरी
No comments