डाउन राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से 57 वर्षीय अज्ञात प्रौढ़ व्यक्ति की मौत
रेवती (बलिया) रेवती व सहतवार रेलवे स्टेशन के बीच गायघाट ग्राम सभा स्थित एक पेट्रोल पंप के पीछे बुधवार की रात बलिया से छपरा जा रही डाउन राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 57 वर्षीय एक अज्ञात प्रौढ़ व्यक्ति की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे स्थानीय थाना के उप निरीक्षक प्रभाकर शुक्ला ने आस पास के लोगों से पूछताछ की किन्तु उसकी शिनाख्त नहीं हो पाईं। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू बलिया भेज दिया गया। मृतक कारें रंग का हाफ टी शर्ट व काले रंग का हाफ नेकर (पैन्ट) पहने हुए है। उसके पास से पहचान संबंधित कोई आईडी प्रपत्र नहीं मिला।
पुनीत केशरी
No comments