60 लीटर कच्ची शराब के दो तस्कर गिरफ्तार
बलिया । बैरिया पुलिस ने मंगलवार को दया छपरा काली मंदिर के पास से तीन बोरों में रखा गया 60 लीटर कच्ची शराब के साथ दो लोगों को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब दोनों लोग शराब लेकर नौरंगा घाट के रास्ते बिहार जाने के लिए दया छपरा काली मंदिर के पास आये थे।एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिऊट पासवान निवासी भाखड़ थाना रेवती व रोशन चौधरी निवासी नौरंगा को 60 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों को सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यालय को सुपुर्द कर दिया गया है।
By- Dhiraj Singh
No comments