Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बैरिया में तेज रफ्तार कंटेनर ने लेली आंगनबाड़ी कार्यकत्री की जान, 8 साल का मासूम पुत्र घायल

 


बलिया : छठ पूजा का बाजार करने आई आंगनबाड़ी की कार्यकत्री संध्या श्रीवास्तव 40 वर्ष की शुक्रवार की शाम बैरिया बाजार में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के सामने कंटेनर से कुचलकर मौत हो गई। जबकि उनका 8 वर्षीय पुत्र इस दुर्घटना में घायल  हो गया।मौके पर पहुंचे बैरिया के चौकी इंचार्ज परमानंद त्रिपाठी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल बालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया है। उल्लेखनीय है कि सहतवार थाना क्षेत्र के बड़की शेरिया गांव के मूल निवासी संध्या श्रीवास्तव पत्नी सुशील श्रीवास्तव रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर में अपने मायके में रहकर आंगनबाड़ी की बैरिया परियोजना में कार्यकत्री  के रूप में कार्यरत है। शुक्रवार को छठ पूजा का बाजार करने के लिए बैरिया बाजार में पहुंची थी। जहां मांझी की तरफ से तेज रफ्तार आ रहा कंटेनर ने उन्हें कुचल दिया। उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वही कंटेनर से चोट लगने के कारण उनका 8 वर्षीय पुत्र अंश श्रीवास्तव बुरी तरह घायल हो गया। इस दुर्घटना के बाद लोगों ने कंटेनर को पकड़ लिया, और पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। वही मृतका आंगनबाड़ी कार्यकत्री संध्या श्रीवास्तव के शव को पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि छठ पूजा के चलते बाजार में भीड़ भाड़ है। बावजूद इसके कंटेनर बहुत तेज रफ्तार से आ रहा था। जिससे यह दुर्घटना घटी। मृतका के पति सुशील श्रीवास्तव रसड़ा के प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक हैं



By- Dhiraj Singh

No comments