Ballia News : दीये की लौ से लगी आग से दो रिहायशी झोपड़िया सहित एक लाख से अधिक संपत्ति जलकर नष्ट
रेवती (बलिया) नौवांबारा गांव में दीपावली की देर सायं दिये की लौ से लगी आग से दो रिहायशी झोंपडिया सहित घर गृहस्थी का सारा सामान जल गया। एक गाय व बछिया भी झुलस कर मर गई।
घर की महिलाएं दीपक जलाकर घर के दैनिक कार्य में लग गई। इसी दौरान अचानक दीये की लौ से प्लानी की झोपड़ी में आग की लपटें निकलने लगी। देखते देखते दूसरी झोपड़ी भी धू धू कर जलने लगी। आस पास के लोगों के प्रयास से आग पर नियंत्रण पाया गया। तब तक ट्यूबेल का इंजन ,अनाज, वस्त्र आदि सहित एक लाख से अधिक संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। प्रधान प्रतिनिधि विरेश तिवारी की सूचना पर मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल जितेन्द्र सिंह द्वारा मौका मुआयना के पश्चात रिपोर्ट तहसील पर भेज दी गई।
पुनीत केशरी
No comments