एसडीएम ने धान क्रय केंद्रों का किया औचक निरीक्षण, दिया यह निर्देश
बलिया । रानीगंज विपणन केन्द्र(करमानपुर) धान क्रय केन्द्र का उपजिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार ने किया औचक निरीक्षण।मौके पर मौजूद हाट निरीक्षक रत्न कृष्णम को दिया उचित दिशा निर्देश।कहा कि क्रय केंद्र पर बैनर,बोरों की उपलब्धता, इलेक्ट्रॉनिक काटा,नमी मापक यंत्र आदि की व्यवस्था सुनिश्चित होनी चाहिए।साफ-सफाई के साथ किसानों को बैठने के लिए जगह व पीने के लिए पानी की व्यवस्था करने का दिया निर्देश।इसी क्रम में विपणन केन्द्र लालगंज(चांदपुर) का उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया और मातहतों को उचित दिशा निर्देश दिया।हाट निरीक्षण रत्न कृष्णम ने बताया कि अभी तक 547 किसानों का पंजीकरण हुआ है।मंगलवार तक कोई किसान धान लेकर क्रय केन्द्रों पर नही पहुचा है।
By- Dhiraj Singh
No comments