डॉक्टर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया मे सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर हुवे विविध कार्यक्रम
बलिया : डॉक्टर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैरिया मे मंगलवार को छात्र छात्राओं द्वारा सुबह प्रभात फेरी निकाल कर सरदार बल्लब भाई पटेल अमर रहे का नारा लगाया। विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता सेनानी स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार बल्लब भाई पटेल की 148वीं जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक तथा अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके जीवन की प्रमुख कार्यों पर विस्तार से चर्चा किया। उसके बाद विद्यालय में मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम की समापन की घोषणा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार चौबे, नरेंद्र नाथ कुंवर,राम मूर्ति सिंह, धीरज सिंह धाकड़, संत सिंह, जयप्रकाश तिवारी, अविनाश सिंह, अशोक सिंह, तेज प्रकाश सिंह, अमरनाथ यादव, विजय प्रसाद, श्रीमती संध्या सिंह, बबीता सिंह, नीतू सिंह, ललिता देवी के साथ नीलम देवी पीजी कॉलेज के बीएड के प्रशिक्षु रघुराज प्रताप सिंह, अनामिका मेहता, आलोक, जयप्रकाश, तृप्ति सिंह आदि ने भाग लिया।
By- Dhiraj Singh
No comments