पुजारी ने दी औषधि और ठीक हो गई कैंसर की बीमारी
बलिया। खाने की नली में हुए कैंसर की बीमारी से परेशान बबलू यादव ने उपचार के लिए वाराणसी समेत तमाम बड़े शहरों के चक्कर लगाए, लेकिन कोई राहत नहीं मिली। वहीं,पकड़ी धाम स्थित मां काली मंदिर के पुजारी राम बदन भगत द्वारा दिए गए जलकुंभी के फल और फकिया, गोली और तेल ने उसे ला इलाज बीमारी को कुछ सप्ताह में ही दूर भगा दिया। परिणाम स्वरूप पीड़ित बबलू अब न सिर्फ स्वस्थ है बल्कि हंसी खुशी अपना जीवन जी रहे हैं।
बबलू के मुताबिक उसे खाने की नली में कैंसर जैसी असाध्य बीमारी ने जकड़ लिया और डॉक्टरों के मुताबिक उसके बचने की उम्मीद ना के बराबर थी तो उसके परिजनों ने बड़े-बड़े अस्पतालों में उपचार कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। अंत में उसे लेकर मां काली के दरबार में हाजिरी लगाई, जहां पुजारी रामबदन भगत द्वारा दी गई जलकुंभी का फल के साथ फकिया, गोली और तेल का सेवन कर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात देने के साथ ही पूर्णतया ठीक हो गई है। उन्होंने इसे मां काली का आशिर्वाद बताया।
डेस्क
No comments