दामोदरपुर में श्रीराम के राजतिलक के साथ हुआ रामलीला का समापन
गड़वार (बलिया) स्थानीय कस्बा क्षेत्र के दामोदरपुर गांव में बीते आठ दिनों से चल रही रामलीला का मंगलवार को राजतिलक के साथ समापन हो गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तों ने भगवान राम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान से प्रसाद ग्रहण किया। समापन के दिन भी बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे। आदर्श रामलीला समिति द्वारा आयोजित रामलीला में मंगलवार को मुख्य अतिथि पूर्व ब्लाक प्रमुख चिलकहर रामेश्वर पाण्डेय ने रामलीला समिति के सफल आयोजन पर उन्हें बधाई दी। साथ ही सभी रामभक्तों से आह्वान किया कि रामलीला हमें आदर्श जीवन जीने का रास्ता बताती है। हमें मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के आदर्शो पर चलने की जरूरत है। विशिष्ट अतिथि बीएसएस के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्रा ने बताया कि रामलीला हमें बहुत कुछ सिखाती है इसलिए इस महायज्ञ से हमें अपने जीवन को भी बदल सकते हैं। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश पाण्डेय,सदानंद पाण्डेय,मोतीलाल, विपुल पाण्डेय" गांधी" एवं मनीष पाण्डेय ने अतिथि का स्वागत किया साथ ही उन्हें माल्यार्पण कर बैच अलंकृत कर सम्मानित किया। इधर लीला के अंतिम दिन राम द्वारा हनुमान को उनकी सेवा के बदले माला देना और हनुमान का राम की चरणों में हमेशा के लिए रहने का मार्मिक दृश्य दिखाया गया। इसके बाद भगवान राम, लक्ष्मण,सीता और हनुमान के अयोध्या लौटने के जश्न में जनता उत्साहित हुई। इस मौके पर रामलीला समिति ने इस आयोजन में सहयोग देने वाले सभी पात्र एवं अन्य लोगों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश पाण्डेय ने सफल आयोजन पर संपूर्ण क्षेत्र,नगर और गांव की जनता का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments