शांतिपूर्वक मनाया गया डाला छठ पर्व
मनियर, बलिया। लोक आस्था का महान डाला छठ पर्व धूमधाम से मनियर में मनाया गया । मनियर के चांदू पाकड़ ,सिनेमा हॉल के पास, बहेरा नाले के किनारे ,चांदू पाकड़, मोहम्मद मोबिन के घर के पीछे बड़ापोखरा के किनारे, बड़ी बाजार ,परशुराम स्थान, उत्तर टोला दार्रे पर सहित ग्रामीण अंचलों में ककरघट्टा, संगापुर ,गोंडवाली, एलासगढ़ में सरजू नदी के तट पर ,विशूनपुरा पोखरे पर, मनियर बस स्टैंड गंगापुर के पोखरा पर,राम अवतार सिंह के पोखरा गौरा बंगही पर, घाटमापुर पोखर पर ,भागीपुर, भेखरिया, बड़सरी जागीर, पीलूई आदि स्थानों के तालाबों पर छठ पर्व मनाया गया। चांदू पाकड़ बहेरा नाले के किनारे मनियर अध्यक्ष रितु देवी ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया। ब्रती महिलाओं ने रविवार की शाम को स्तांचल गामी सूर्य को एवं सोमवार की सुबह उदयामान सूर्य को अर्घ दिया।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments