Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में प्राचार्यगण की कुलपति के साथ बैठक




बलिया। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता ने संबद्ध महाविद्यालय के प्राचार्यगण के साथ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में आने वाली असुविधाओं के समाधान तलाशने के लिए एक बैठक गुरुवार को की। इस अवसर पर प्राचार्यों द्वारा विद्यार्थी हित एवं परीक्षा व्यवस्था के संबंध में कुछ समस्या एवं सुझाव रखे गए। कुलपति जी ने उन सुझावों के क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा की गयी कार्यवाही के बारे में बताया और आगे आने वाले परिवर्तनों से भी अवगत कराया। कहा कि विवि द्वारा विद्यार्थी हित में परीक्षा नियमों में कतिपय संशोधन किए गए हैं। इस क्रम में मिड टर्म और लिखित परीक्षा के कुल योग के आधार पर विद्यार्थी को उत्तीर्ण करना, प्रायोगिक परीक्षा और मिड टर्म के अंकों का महाविद्यालय द्वारा अग्रसारण अनिवार्य किया जाना, स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में अंकों को समान करना आदि निर्णय लिए गए हैं। अब परीक्षाफल पर ग्रेड के साथ प्राप्तांक भी अंकित होंगे। कहा कि कक्षोन्नति के लिए केवल पचास प्रतिशत क्रेडिट अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों को स्नातक के पाँचवें सेमेस्टर में ही लघु शोध परियोजना दे दिया जाए ताकि समय से स्नातक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा सके। कुलपति ने इस निर्णय के लिए प्राचार्यगण प्रो. बी एन पाण्डेय, प्रो. आर एन मिश्र, प्रो. अशोक सिंह, कुलसचिव एस एल पाल के प्रयत्नों की सराहना की। कहा कि विवि की प्रगति के लिए संबद्ध महाविद्यालय की भूमिका सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। इसलिए हमें मिलकर जिम्मेदारी लेनी होगी । कुलपति ने दीपावली पर्व संकुल की सभी को बधाई दी और दीक्षांत समारोह में सबसे सहयोग की अपेक्षा भी की। इस बैठक में प्रो. हरेराम सिंह, प्रो.राम शर्मा, प्रो. जी एस द्विवेदी आदि प्राचार्यगण, कुलानुशासक डाॅ. प्रियंका सिंह, पी आर ओ डाॅ. प्रमोद शंकर पाण्डेय, डाॅ. शशिभूषण, डाॅ. गुंजन आदि सम्मिलित रहे।



By- Dhiraj Singh

No comments