हमारी प्राचीन चिकित्सा व्यवस्था ने सदियों से पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया:- डॉ० विजयपति द्विवेदी
दुबहर। जिलाधिकारी/अध्यक्ष इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग एवम रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में संचारी रोग जन जागरूकता अभियान का कार्यक्रम शहीद मंगल पांडेय राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष डा ० विजयपति द्विवेदी, डॉ०आनंद कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी /सचिव, जिला मलेरिया अधिकारी सुनील यादव तथा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ राजेश्वर कुमार ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉ विजयपति द्विवेदी ने कहा कि संचारी रोगों को हराने का अचूक उपाय जन जागरूकता है। कहा कि हमारी चिकित्सा व्यवस्था ने सदियों से पूरे विश्व का मार्ग दर्शन किया है।
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद कुमार ने संचारी रोगों से बचाव के उपाय को विस्तार से बताया।
जिला मलेरिया अधिकारी सुनील कुमार यादव ने कहा कि जागरूकता तथा समय से इलाज के चलते किसी भी बीमारियों को आसानी से हराया जा सकता है । डॉ अनुपम सिंह ने उपस्थित लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर महाविद्यालय की बच्चियों में सेनेटरी पैड्स के वितरण के साथ पात्र लाभार्थियों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला समन्वयक शैलेंद्र पांडेय, विजय शर्मा, पंकज ओझा, नितेश पाठक, डॉ०दीपक झा, डॉ० इसरार खां, डॉ०शिवेंद्र दुबे, डॉ०अमित सिंह, डॉ०धनंजय सिंह, डॉ०विवेक सिंह, डॉ०रोहित गुप्ता डॉ० हसीन अहमद ,आदि मौजूद रहे। संचालन डॉ० चंडी प्रसाद पांडेय ने किया।
रिपोर्ट:-नितेश पाठक
No comments