क्रिकेट के प्रतियोगिता में मऊ एकादश को पांच विकेट से मिली शिकस्त
गड़वार(बलिया): स्थानीय क्षेत्र के सरयां गांव में श्री सिधेश्वर नाथ बाबा क्रिकेट क्लब,चांदपुर(महाकरपुर)के तत्वावधान में चल रहे क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भानु एलेवन चांदपुर व मऊ एकादश के मध्य खेला गया।मुख्य अतिथि भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष भानु दुबे ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का आगाज किया। मऊ एकादश की टीम ने टॉस जीतकर सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने का निर्णय किया।बल्लेबाजी करने उतरी मऊ एकादश टीम के खिलाड़ियों ने निर्धारित 12ओवर में 7विकेट के नुकसान पर 87रन का लक्ष्य प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों को दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भानु एलेवन चांदपुर टीम के खिलाड़ियों ने रोमांचक मुकाबले में 7ओवर में ही 5विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।इस प्रकार भानु एलेवन चांदपुर की टीम 5विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज की।मैन ऑफ द मैच प्रदीप व मैन ऑफ द सीरीज मुकेश रहे।स्कोरर शमशेर यादव,कमेंटेटर शिबू सिंह ,राजेश,पिंकू तथा एम्पायर रवि सिंह तथा निर्भय सिंह रहे।मुख्य अतिथि भानु दुबे ने विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया।इस मौके पर आयोजन कर्ता सिंटू पांडेय,चंदन यादव,शैलेश गुप्ता, छोटू यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments