नौरंगा में तीन दिन पूर्व हुई चाकू बाजी एक नाबालिग आरोपी गिरफ्तार
बलिया : गंगा उस पार नौरंगा में तीन दिन पूर्व हुई चाकू बाजी की घटना में नामजद नाबालिक नौरंगा निवासी सोमनाथ ठाकुर पुत्र मैनेजर ठाकुर को पुलिस ने नौरंगा से ही शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है। वहीं इस मामले में नामजद गणेश ठाकुर, सनोज ठाकुर व मैनेजर ठाकुर अभी भी फरार हैं। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि अन्य नामजद आरोपीयो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व घर से बुलाकर नौरंगा निवासी चंदन ठाकुर को बाजार में चाकू मारकर घायल कर दिया गया था।जो इलाज के लिए अभी भी अस्पताल में भर्ती है।
By- Dhiraj Singh
No comments