प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक के साथ रामलीला संपन्न
दुबहर, बलिया : क्षेत्र के नगवा गांव में आदर्श रामलीला कमेटी के रंग मंच पर 1 नवंबर से चल रहे रामलीला का समापन प्रभु श्री राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हो गया।
राज्याभिषेक के दिन श्रद्धालुओं ने राम दरबार में प्रभु श्री राम माता सीता लक्ष्मण भरत शत्रुघ्न सहित हनुमान जी का दर्शन पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया। रामलीला के अंतिम दिन राम,सीता, लक्ष्मण सहित हनुमान जी के अयोध्या वापस आने के दृश्य का मंचन किया गया।
इस मौके पर जगदगुरु डा ०जय गणेश चौबे जयकांताचार्य महाराज ने कहा कि भगवान श्री राम के जीवन चरित्र से हम सबको संस्कार ,संस्कृति ,सभ्यता की रक्षा करने की प्रेरणा मिलती है।गौरतलब है कि 1922 से नगवा में अनवरत रामलीला का मंचन ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है ,जिसके 100 वर्ष पूरे होने पर कमेटी के सभी नए तथा पुराने कलाकारों को अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया।
जिसमें प्रमुख रूप से आदर्श रामलीला कमेटी के पुराने कलाकार पंडित शिवजी पाठक, राज नारायण पाठक, जवाहर पाठक, वीरेंद्र चौबे ,सूर्य नारायण पाठक आदि पुराने कलाकारों को भी अंगवस्त्रम से कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश पाठक,ओमप्रकाश तिवारी, विमल पाठक, जागेश्वर मितवा, हरे राम, हरि शंकर ,जितेंद्र, अनिल,आशीष ,मोहन ,संदीप,राधाकृष्ण पाठक,चेतन ,रजत संतोष ,सुनील पाठक, आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : - नितेश पाठक
No comments