नगर पंचायत मनियर कि जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने ईओ को शौपा ज्ञापन
मनियर, बलिया । नगर पंचायत मनियर में जनसमस्याओं को लेकर भाकपा माले मनियर ईकाई का एक प्रतिनिधि मंडल माले नेता बशिष्ठ राजभर के नेतृत्व में जनसमस्याओं के समाधान हेतु सोमवार को चेयरमैन व EO मनियर को ज्ञापन के माध्यम से 4 सूत्रीय मांग पत्र दिया। मांग पत्र में मुख्य रूप से मनियर कस्बा की मुख्य सड़क जो वार्ड नंबर 3 में देवापुर होते हुए सदर बाजार जाती है जिसका निर्माण कार्य बर्षो से रूका हुआ है उसे बिना देर किए तत्काल निर्माण कार्य शुरू किया जाय।मनियर बस स्टैंड से कारखाना होते हुए जाने वाले हरिजन बस्ती की सड़क को तत्काल बनाया जाय।सदर बाजार से बड़ी बाजार होते हुए जाने वाले चांदुपाकड तक जाने वाली सड़क का निर्माण कराया जाये। वार्ड नं 3 के नवका बाबा ढाला की नाले की सफाई कराई जाने की मांग की
ज्ञापन देने के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि ने ये आश्वासन दिए कि दीपावली छठ के बाद तत्काल काम लगा दिया जाएगा। नेताओं ने ये दबाव बनाया की जब-तक काम शुरू नही हो रहा है तब तक नगर पंचायत द्वारा रोज पानी का छिड़काव किया जाय जिससे उड़ने वाले धूल को रोका जा सके। माले नेताओं ने कहा कि अगर नगर पंचायत अध्यक्ष व EO जनता का काम नहीं करते हैं तो भाकपा माले जनता के सवालों को लेकर बड़ा आंदोलन खड़ा करने के लिए बाध्य होंगी। ज्ञापन देने वालों में भाकपा माले नेता के अलावा वार्ड नंबर 3 देवापुर के नौजवान भी शामिल रहे। जिसमें मुख्य रूप से बशिष्ठ राजभर, वसंत कुमार सिंह, नागेन्द्र कुमार, अमित ठाकुर, मुकेश बर्मा,अजय पासवान,महेश ठाकुर,सूरज बर्मा,राजू कष्यप, प्रदीप ठाकुर, रामाकांत सहित आदि लोग शामिल रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments