अद्भुत: जलेबी खाई तो ठीक हो गई शुगर की बीमारी
बलिया: इसे चमत्कार कहें या मां काली की कृपा, लेकिन हैं हकीकत तभी तो उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के नगरा क्षेत्र के ब्राह्मणपुरा गांव निवासी प्रभु नाथ पांडेय की सुगर की बीमारी जब दवा से नहीं ठीक हुई तो मां काली के प्रसाद जलेबी और पुजारी रामबदन भगत द्वारा दी गई जड़ी बूटियों के सेवन से उसकी सुगर की बीमारी ठीक हो गई।
अपनी व्यथा सुनाते हुए प्रभुनाथ बताते हैं कि कुछ समय पूर्व उनको सुगर की बीमारी हुई। शुरुआती दिनों में तो उन्होंने इसे हल्के में लिया और पहले इलाकाई फिर मऊ, बलिया जिला अस्पताल के डॉक्टरों से उपचार कराया, लेकिन बीमारी ठीक होने की बजाए लगातार बढ़ती जा रही थी। एक समय ऐसा आया जब शुगर का लेवल 717 तक पहुंच गया। इसी दौरान उन्हें एक मित्र ने पकड़ी धाम स्थित मां काली मंदिर की महिमा के बारे में बताया और वहां जाकर मां की स्तुति करने की सलाह दी। प्रभुनाथ परिजनों के साथ पकड़ी धाम स्थित काली मंदिर पहुंचे और मंदिर के पुजारी और मां काली के अनन्य उपासक रामबदन भगत से अपनी समस्या बताई। उनकी व्यथा सुन पुजारी ने पहले उन्हें मां का प्रसाद दिया और मां से अपनी अर्जी लगाने और जलेबी चढ़ा कर खाने के साथ ही औषधियों के नियमित सेवन की बात कही। अब शुगर का लेवल 114 पर आ गया है।
डेस्क
No comments