Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पकड़ा गया बंदर फिर भी भय व्याप्त

 


मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के मुड़ियारी गांव में कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय पर बंदर तो पिंजरे में बंद है फिर भी अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय नहीं भेज रहे हैं ।कारण कि पिंजरे में कैद बंदर के आसपास अन्य बंदर भी मडरा रहे हैं जिससे विद्यालय में बच्चों को भेजने से अभिभावक कतरा रहे हैं।

 बतातें चले की एक खूंखार बंदर के आतंक से ग्रामीण काफी परेशान थे ।उक्त बंदर ने कई लोगों को काट दिया था। जिससे उनका इलाज जिला अस्पताल में चला। विद्यालय के ही शिक्षामित्र धर्मनाथ सिंह जो बी एल ओ का काम विद्यालय में कर रहे थे।इनको भी बंदर ने काट लिया था ।इसके अतिरिक्त ललन बिंद, शिवकुमार शाह सहित कई लोगों को बंदर ने काटा था ।ग्रामीणों की माने तो इसकी सूचना वह वन विभाग को भी दिए थे लेकिन वन विभाग इसे संज्ञान में नहीं लिया तो ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित करके आजमगढ़ से बंदर पकड़ने वाली टीम को बुलाया जो बंदर को पड़कर पिंजरे में कैद कर दिया ।खूंखार बंदर पकड़े जाने के बाद अन्य बंदर भी उसके इर्द गिर्द अक्सर मडराते रहते हैं जिससे अभिभावक अपने बच्चों को विद्यालय में भेजने से कतरा रहे हैं ।विद्यालय के प्रधानाध्यापक इकबाल अहमद एवं सहायक अध्यापक  अवधेश सिंह का कहना है कि दीपावली की छुट्टी में जब विद्यालय बंद था उसी दरम्यान बंदर को पींजड़े में खाने का सामान रखकर पकड़ लिया गया। करीब 10 दिनों से बंदर पिंजरे में कैद विद्यालय कैंपस में ही पड़ा हुआ है। इन लोगों ने मांग किया है कि इस बंदर को कहीं अन्यत्र शासन प्रशासन भिजवाये ताकि विद्यालय का पठन-पाठन निर्बाध रूप से चलता रहे।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments