पास्को एक्ट के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मनियर, बलिया।पुलिस अधीक्षक एस.आनन्द जनपद द्वारा चलाये जा रहे सघन चेकिगं अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बांसडीह के निकट पर्यवेक्षण में बुधवार को स्थानिय पुलिस द्वारा चेंकिग तलाश व दबिश में मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मनियर थाने पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 325/23 धारा 363,366 IPC व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित एक वांछित अभियुक्त राहुल राजभर पुत्र नन्दकुमार राजभर निवासी ग्राम बहेरापार वार्ड नंम्बर 10 कस्बा मनियर को खेजुरी मोड़ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना मनियर पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुये माननीय न्यायालय के समक्ष भेजा गया है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार श्रीवास्तव कांस्टेबल संजय कुमार कुशवाहा रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments