Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जलकुंभी से छठ व्रतियों को हो सकती है परेशानी




रतसर (बलिया) लोक आस्था का महापर्व छठ की तैयारियां शुरू होगई है। इसमें नहाय-खाय, खरना,डूबते हुए सूर्य और फिर उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। वहीं गड़वार ब्लाक के जनऊपुर शिव मंदिर परिसर स्थित तालाब में जलकुंभी के कारण छठ व्रतियों व उनके स्वजनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसकी सफाई न होने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रति वर्ष छठ घाट की साफ-सफाई होती है। लेकिन इस साल न तो घाट की साफ-सफाई हुई और नही लोक आस्था का पर्व छठ के लिए ग्राम पंचायत की तरफ से तालाब में पानी की व्यवस्था की गई। घाटों पर जंगल झाड़ उग आए हैं।वहीं छठ घाट टूट चुके हैं। पूरा तालाब जलकुंभी से पटा पड़ा है। इस कारण छठ पूजा के दिन छठ व्रतियों को भगवान सूर्य को अर्घ्य देने में परेशानी हो सकती है। इसको लेकर छठ व्रतियों में रोष व्याप्त है।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments