चोरों ने परिवार को बंधक बनाकर बंदूक, जेवर सहित की लाखों रुपए की चोरी
लखनऊ : चोरों ने परिवार को बंधक बनाकर बंदूक, जेवर सहित की लाखों रुपए की चोरी। चोरों ने बाहर से कुंडी लगाकर परिवार को किया कमरे में बंद, बंदूक समेत 10 लाख के जेवर-नकदी की चोरी
रविवार सुबह राहगीरों ने शारदा नहर से गांव सड़िया जाने वाली नहर पटरी किनारे पेड़ से शव लटका देखा। कुछ ही देर में मौके पर भीड़ जमा हो गई। भीड़ में किसी ने धर्मेंद्र की पहचान कर परिजनों को सूचना दी। जानकारी पाकर परिजन मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
परिजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार करने से इनकार कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराए बिना परिजनों को सौंपने से मना कर दिया। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धर्मेंद्र का कपड़ों से भरा बैग पेड़ के पास ही रखा मिला है। वह जिस धोती से लटका मिला है, वह घर से लाया था।
By- Dhiraj Singh
No comments