स्कूल के बच्चो ने नशा मुक्ति अभियान की रैली निकाली
मनियर, बलिया । प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर मनियर बलिया के छात्र-छात्राओं द्वारा बृहस्पतिवार को नशा मुक्ति अभियान की रैली निकाली। रैली का उद्घाटन हरी झंडी दिखाकर मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने रवाना किया। रैली के दौरान छात्र/छात्राएं विभिन्न प्रकार के नारे लगा रहे थे जैसे जन-जन का है एक ही नारा -नशा मुक्त हो देश हमारा ।जो तंबाकू को अपनाएगा -सीधा नरक को जाएगा। देश को बचाना है -नशे को बंद कराना है। जन-जन का है यही संदेश- नशा मुक्त हो अपना देश ।छोड़ो नशा और शराब -न करो अपना जीवन खराब ।जो नशे को अपनाएगा- वह घर लौटकर न आएगा। आदि नारै लगाये ।रैली प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर से रवाना हुई पुरे मनियर मे भ्रमण के बाद जाकर मनियर इंटर कॉलेज से पुनः लौटकर मनियर बस स्टैंड, नवका बाबा ढाला होते हुए प्रज्ञा पब्लिक स्कूल घाटमपुर पर पहुंची। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक पराशर मुनिपाल, अध्यापक गण चंद्रमा मिश्रा , लल्लन गुप्ता, देवेंद्र वर्मा ,गोपाल वर्मा, नीरज कुमार, वीरेंद्र सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments