Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सड़क दुर्घटना में घायल अधेड़ की मौत से परिवार पर संकट



रतसर (बलिया) सड़क दुर्घटना में बीते सोमवार को घायल गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी निवासी रामाशंकर राम पुत्र स्व भगेलू राम की मौत बुधवार की रात हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया । मृतक रामाशंकर राम प्रतिदिन की भांति बीते सोमवार को जनपद मुख्यालय से पल्लेदारी का कार्य कर साइकिल से वापस घर आ रहे थे कि गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर गड़वार मार्ग पर रामपुर भोज गांव के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आकर घायल हो गये। आसपास के लोंगो ने एंबुलेंस से भेजकर उन्हे सदर अस्पताल में भर्ती कराया । उनकी गंभीर स्थिति के चलते चिकित्सकों ने उन्हें  रेफर कर दिया। परिजन उन्हें लेकर मऊ स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से वह इलाज नही करा पाये और उन्हें लेकर घर आ गये । बुधवार की रात रामाशंकर राम की मौत हो गई। मृतक अपने परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य थे । उनके मौत से परिवार जनों का रोते रोते बुरा हाल है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments