Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

गौरी भईया खेल महोत्सव के ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में खरहाटार ने बाजी मारी


रतसर (बलिया) गौरी भईया फेफना खेल महोत्सव अंतर्गत बृहस्पतिवार को विकास खण्ड गड़वार क्षेत्र के रतसर इण्टर कालेज खेल मैदान में आयोजित प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में आदित स्पोर्टस क्लब रतसर ने माही क्रिकेट क्लब अमडरिया को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। कबड्डी प्रतियोगिता में जय डिहू बाबा क्लब बंगला ने ब्वायज चैम्पियन टीम रतसर को पराजित कर खिताबी मुकाबला अपने नाम किया। फुटबाल मैच में श्री बैजू बाबा फुटबाल स्पोर्टिंग क्लब रतसर की टीम ने दिलावलपुर रतसर की टीम को परास्त कर खिताब अपने नाम किया। वहीं जूनियर क्रिकेट मुकाबला में पिपरा कलां क्रिकेट क्लब ने क्रिकेट क्लब शंकरपुर रतसर कलां को पराजित कर खिताब अपने नाम किया। एथेलेटिक्स मुकाबले में 100 मीटर की दौड़ में अभिषेक गुप्ता सिकरिया प्रथम, पियुष कुमार सिकन्दरपुर द्वितीय एवं अनीश कुमार रतसर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर की रेस में अभिषेक गुप्ता रतसर प्रथम, अभय चौहान रामपुर भोज द्वितीय एवं शनि चौहान रामपुर भोज ने तृतीय स्थान हासिल किया। 400 मीटर की रेस में अभय चौहान रामपुर भोज ने प्रथम, पियुष कुमार सिकन्दरपुर ने द्वितीय एवं रंजीत गुप्ता ने तृतीय स्थान हासिल कर शील्ड पर कब्जा जमाया। 1500 मीटर की रेस में सुलभ चन्द्रा ने प्रथम,आलोक यादव ने द्वितीय एवं गुलशन कुमार ने तृतीय स्थान हासिल किया। वहीं वालीबाल प्रतियोगिता में सिंहपुर ने एकौनी को पराजित किया। कबड्डी प्रतियोगिता में कांटे के मुकाबला में खरहाटार ने बंगला को बुरी तरह पराजित कर खिताब अपने नाम किया। वहीं प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता खिला़ड़ियों को शील्ड,मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। रेफरी की भूमिका में अरविन्द सिंह एवं अनूप राय रहे। वहीं उद्घोषक के रूप में तनूज राय ने भूमिका निभाई।इसके पूर्व खेलमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं हरी झंडी दिखाकर खेल की शुरुआत की। वहीं साफ-सफाई को लेकर नगर पंचायत ईओ की जमकर फटकार भी लगाई। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह,उपेन्द्र पाण्डेय,टुनटुन उपाध्याय,विजय वर्मा,योगेश राय, शमीम उर्फ भोला जी, राकेश गुप्ता, विजय गुप्ता, वेदप्रकाश खरवार, मनोज सिंह, मोतीचंद गुप्ता आदि मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments