ई रिक्शा पलटने से महिला घायल
रेवती (बलिया) क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव में ई रिक्शा के पलटने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती ले जाया गया जहा चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात घायल महिला को जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के मुड़ाडीह गांव निवासिनी दुर्गावती देवी (45 वर्ष) पत्नी गुप्तेश्वर रजक एक कुंतल आलू ई रिक्शा पर लाद कर अपने घर आ रही थी। ई-रिक्शा अभी गांव के मुख्य गेट के पास पहुंचने ही वाला था कि अचानक सड़क पर पलट गया। ई रिक्शा के पलटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुनीत केशरी
No comments