शिविर लगाकर किया मरीजों का निःशुल्क इलाज
हल्दी, बलिया । विकास खण्ड बेलहरी के ग्राम सभा बिगहीं स्थित प्राथमिक स्कूल परिसर में मगंलवार को शांति हॉस्पिटल एंड सर्जिकल सेंटर मझौली बलिया के तत्वाधान में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया ।
इसमें लगभग 300 मरीजों का निःशुल्क इलाज परामर्श व उन्हें दवा वितरित किया गया । साथ ही आयुष्मान कार्ड के मरीजों को उचित परामर्श दिया गया । इसमें मुख्य रुप से शांति हॉस्पिटल के डॉक्टर संदीप पाटिल, डॉ विवेक, डॉ शाइस्ता परवीन, डॉ उत्कर्ष, डॉ मनीष, डॉ अंशु डा० निकिता सहित ग्राम प्रधान छितेश्वर तिवारी, भूषण श्रीवास्तव विपूल राय आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट : एस के द्विवेदी
No comments