Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

कड़ी मेहनत व संघर्ष की बदौलत हासिल किया जा सकता लक्ष्य : एसडीएम

 


रेवती (बलिया) केसरवानी वैश्य सभा रेवती के तत्वावधान में शिव शांति कुटीर बड़ी बाजार में आयोजित एक समारोह में बिहार सरकार में एसडीएम के पद पर चयनित बतौर मुख्य अतिथि ओम प्रकाश केशरी को सम्मान पत्र तथा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में कहा कि 17 वर्षों के लगातार संघर्ष तथा 17 वीं बार में मैंने यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने स्वजातीय बंधुओं से अनुरोध किया कि व्यवसाय के साथ बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। एक दो बार असफल होने पर बच्चों को आगे कड़ी मेहनत करने के लिए अवश्य प्रोत्साहित करें। बड़े लक्ष्य की प्राप्ति के लिए संघर्षरत रहना पड़ता है। उन्होंने समाज द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किए जाने पर नगर इकाई के समस्त पदाधिकारीयों व सदस्यों के प्रति अपना आभार प्रकट किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष अरविंद गांधी ने कहा कि लक्ष्मी के साथ सरस्वती हो तो लक्ष्मी जी भी सरस्वती का सम्मान करतीं हैं। नगर पंचायत रेवती के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि समय के साथ व्यवसाय में प्रतिस्पर्धा देखने को मिल रही हैं। शिक्षा ऐसा माध्यम है व्यवसायी  चाहें व्यापार में या किसी अन्य क्षेत्र में उसके लक्ष्य में रूकावटें नहीं आ सकतीं हैं। इसके पूर्व मुख्य अतिथि द्वारा कष्यप ऋषि के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। नगर केसरवानी वैश्य समाज के अध्यक्ष सुनील केशरी, पप्पू केशरी, शंकर जी केशरी , अशोक, प्रिन्स आदि द्वारा मुख्य अतिथि सहित विभिन्न नगर इकाई के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। समारोह को संतोष केशरी, उमाशंकर केशरी, हरेराम केशरी, विरेंद्र गुप्ता , आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता शिव जी केशरी व संचालन अनिल कुमार केशरी ने किया।


पुनीत केशरी

No comments